कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार उन्हें शांतिपूर्ण प्रदर्शन तक नहीं करने दे रही है। राहुल ने विजय चौक से अपनी फोटो को ट्वीट कर कहा कि उन्हें केन्द्र सरकार ने पुलिस और एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए गिरफ्तार कराया है।
Updated Date
नई दिल्ली, 26 जुलाई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार कांग्रेस के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध लगा रही है।
राहुल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार उन्हें शांतिपूर्ण प्रदर्शन तक नहीं करने दे रही है। राहुल ने विजय चौक से अपनी फोटो को ट्वीट कर कहा कि उन्हें केन्द्र सरकार ने पुलिस और एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए गिरफ्तार कराया है। राहुल ने कहा कि केन्द्र सरकार उन्हें गिरफ्तार कराके भी चुप नहीं करा पाएगी। ‘सत्य’ से ही इस तानाशाही का अंत होगा।
तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते।
पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे।
'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा। pic.twitter.com/M0kUXcwH8L
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 26, 2022
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड केस में धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दूसरी बार ईडी दफ्तर में तलब में किया है। इससे पहले ईडी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी लगभग 50 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। इस पूछताछ को कांग्रेसी गैरकानूनी बताते हुए दिल्ली सहित पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक केन्द्र सरकार के विरोध में मार्च निकाल। विजय चौक पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसदों सहित राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया। सूत्रों का कहना है कि पुलिस राहुल को डिटेन कर न्यू पुलिस लाइन किंग्सवे कैंप लेकर गई है। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस के कई और वरिष्ठ मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल सहित कई अन्य नेताओं को हिरासत में लिया है।