1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 10वीं पास उम्मीदवार को रेलवे दे रहा मौका, 772 पदों पर होंगी भर्तियां

10वीं पास उम्मीदवार को रेलवे दे रहा मौका, 772 पदों पर होंगी भर्तियां

भारतीय रेलवे में नौकरी की चाहत हर युवा में होती है। युवाओं के लिए शानदार मौका है। रेलवे ने 772 पदों पर वैकेंसी निकाली है।

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में नौकरी की चाहत हर युवा में होती है। युवाओं के लिए शानदार मौका है। रेलवे ने 772 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर 7 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।

पढ़ें :- सम्मानः सेवा और मदद करना हमारी संस्कृति, डॉ. मंडाविया ने कहा- परिवर्तन और प्रगति के सच्चे अग्रदूत हैं युवा

जानें क्या है योग्यता

  • छात्रों ने 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है।
  • आयु की गणना का आधार 6 जून 2023 है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।
  • मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

रेलवे में कुल 772 पद भरे जाएंगे। इनमें से नागपुर डिवीजन के लिए 708 पद और मोतीबाग वर्कशॉप के लिए 64 पद होंगे।

युवा ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Apprentice Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद के लिंक पर Latest Recruitment के ऑप्शन पर जाएं।

अगले पेज पर Registration के लिए मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।

पढ़ें :- हरियाणाः सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे युवक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com