जहां विकास को लेकर लाखों करोड़ों रुपया खर्चा किया जाता है तो वहीं सिद्धार्थनगर जिले के सिद्धार्थनगर नगर पालिका में चार दिन की हो रही लगातार बारिश ने विकास की पोल खोलकर रख दी है।
Updated Date
सिद्धार्थनगर। जहां विकास को लेकर लाखों करोड़ों रुपया खर्चा किया जाता है तो वहीं सिद्धार्थनगर जिले के सिद्धार्थनगर नगर पालिका में चार दिन की हो रही लगातार बारिश ने विकास की पोल खोलकर रख दी है।
नगर पालिका में बने नाले इस कदर बनाए गए हैं कि लोगों की दुकानों और घरों में पानी घुस जा रहा है। पानी घुसने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि नाली का पानी घरों तक आ गया है। सामान पानी में भीग जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से नाली बनवाने की भी मांग की है।