1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणा में जल्द ही शुरू होंगी पुलिस विभाग में भर्तियाःं  डीजीपी, 20 गांवों को नशा मुक्त होने पर दिया गया सम्मानपत्र

हरियाणा में जल्द ही शुरू होंगी पुलिस विभाग में भर्तियाःं  डीजीपी, 20 गांवों को नशा मुक्त होने पर दिया गया सम्मानपत्र

हरियाणा सरकार चंद महीनों में पुलिस विभाग में भारी भर्ती शुरू करेगी। सरकार द्वारा पुलिस विभाग के लिए नये नियम बनाए जा रहे हैं। इसकी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद युवाओं के लिए पुलिस विभाग में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह जानकारी हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने नरेलखेड़ा गांव में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

By Rakesh 

Updated Date

सिरसा। हरियाणा सरकार चंद महीनों में पुलिस विभाग में भारी भर्ती शुरू करेगी। सरकार द्वारा पुलिस विभाग के लिए नये नियम बनाए जा रहे हैं। इसकी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद युवाओं के लिए पुलिस विभाग में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह जानकारी हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने नरेलखेड़ा गांव में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

वे सिरसा में पुलिस के साथ- नशा मुक्त समाज सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग ले रहे थे। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने आज नरेलखेड़ा गांव में आयोजित समारोह में हिसार मंडल के 20 गांव को नशा मुक्त होने पर सम्मान पत्र प्रदान किए । समारोह में उन्होंने कहा कि इन सभी गांवों को नशा मुक्त बनाने में महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके लिए वो बधाई की पात्र हैं। महिलाएं जिस तरह अपनी भूमिका का निर्वहन करती हैं यदि पुरुष उसका दस प्रतिशत भी करने लगे तो समाज से हर बुराई ख़त्म हो जाए।

उन्होंने हिसार मण्डल की नशा मुक्ति टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी गांव को जब नशा मुक्त घोषित किया जाता है तो उसके मापदण्ड है कि उस गांव में किसी तरह का नशा बेचा नहीं जाता है। साथ ही उस गांव में नशे की गिरफ़्त में आए सभी व्यक्ति नशे से दूर हो चुके हैं या अपना इलाज करवा रहे हैं।

नशा करने या बेचने पर पुलिस को टोल फ्री नंबर 88140-11000 व 90508-91508 पर दें सूचना

उन्होंने कहा कि सिरसा, फतेहाबाद और डबवाली सीमावर्ती ज़िला होने के कारण नशे से सबसे अधिक प्रभावित ज़िले हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को नशे के ख़िलाफ़ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी है। यदि आपके आसपास कहीं भी कोई नशा करता है या इसे बेचता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को टोल फ्री नंबर 88140-11000 व 90508-91508 पर दें।

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

इस अवसर पर डीजीपी ने मीडिया से नशा मुक्त अभियान में सकारात्मक सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि यदि एक-एक व्यक्ति हर एक गांव में इस मुहिम से जुड़ता चलेगा तो वह समय दूर नहीं जब यह पूरा इलाका नशे की बीमारी से दूर हो जाएगा । डीजीपी ने इस मौके पर हिसार मंडल के नशा मुक्त हुए 20 गांवों के सरपंचों को सम्मान पत्र दिए और समृति पट्ट का अनावरण किया ।

सम्मानित होने वाले लोगों में गांव मताना के सरपंच दलबीर सिंह, गांव ढाणी ठोबा के सरपंच प्रीतम सिंह, गांव खान मोहम्मद के सरपंच सुमन देवी, गांव भोडा होशनाक के सरपंच रमेश कुमार, गांव बनावाली सोत्तर के सरपंच छिंदर पाल, ढाणी चानन के सरपंच राधा रानी, गांव गिल्लाखेड़ा के सरपंच शीतल रानी, गांव सिरढान के सरपंच सुमन देवी,  गांव बनावली के सरपंच बलजीत सिंह, गांव  कुम्हारिया के सरपंच सुरेश कुमार, गांव केलनिया की सरपंच अंजुबाला, गांव झोरडनाली के सरपंच विजय कुमार, गांव चामल के संरपंच मनजीत कौर, गांव धनूर के संरपच चिमन लाल, गांव जण्डवाला जाटान की सरपंच मंजुबाला, गांव फुलकां के संरपंच कैलाश चंद्र, गांव मोचीवाली की संरपंच समेष्ता, गांव बग्गुवाली के सरपंच रिंकु सिंह, गांव मौजुखेड़ा के सरपंच हरपाल सिंह और गांव नरेलखेड़ा के सरपंच हरदीप सिंह शामिल रहे ।

समारोह में नरेल खेडा के सरंपच हरदीप सिंह ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया । मंच संचालन करते हुए मुकेश महला ने उपस्थित  लोगों को प्रभावित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रात भूषण, पुलिस अधीक्षक ड़बवाली सुमेर सिंह, पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद आस्था मोदी, पुलिस अधीक्षक हिसार मोहित हांडा, पुलिस अधीक्षक हांसी मकसूद अहमद, पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार, एएसपी सिरसा दिप्ती गर्ग सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com