Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. World news: कंबोडिया के एक होटल में लगी भीषण आग,10 लोगों की दर्दनाक मौत, 30 अन्य घायल

World news: कंबोडिया के एक होटल में लगी भीषण आग,10 लोगों की दर्दनाक मौत, 30 अन्य घायल

Fire incident: कंबोडिया से एक बड़ी खबर सामने आई है,कंबोडिया के पॉइपेट में ग्रैंड डायमंड सिटी कैसीनो में भीषण आग लगने से 10 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है,इस हादसे में मरे हुए लोगो में से ज्यादातर थाई नागरिक हैं,इसके साथ ही इस हादसे में 30 लोग घायल हो गए है,आग पर काबू पाने के लिए कंबोडिया ने थाइलैंड से आपातकालीन कर्मचारियों को बुलाया है

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Cambodia: कंबोडिया से एक बड़ी खबर सामने आई है,कंबोडिया के पॉइपेट में ग्रैंड डायमंड सिटी कैसीनो में भीषण आग लगने से 10 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है,इस हादसे में मरे हुए लोगो में से ज्यादातर थाई नागरिक हैं,इसके साथ ही इस हादसे में 30 लोग घायल हो गए है,आग पर काबू पाने के लिए कंबोडिया ने थाइलैंड से आपातकालीन कर्मचारियों को बुलाया है

पढ़ें :- यूपीः झांसी मेडिकल कॉलेज में भीषण आग से 10 बच्चों की मौत, मुआवजे का ऐलान, हेल्पलाइन नंबर जारी

मिली जानकारी के अनुसार ग्रैंड डायमंड सिटी होटल में करीब 50 लोगों के फंसे होने की खबर है. घटनास्थल से आये चौंकाने वाले फुटेज में लोगों को पांचवीं मंजिल से कूदते हुए देखा जा सकता है. इस दर्दनाक हादसे के दौरान इमारत के आंशिक रूप से गिरने की सूचना भी मिली है, जबकि अग्निशामकों ने बाद में आग पर लगभग 70% नियंत्रण का दावा किया है.

स्थानीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे तक बिल्डिंग से करीब 53 लोगों को बचाया गया है, रिपोर्ट में कहा गया है कि आग होटल और कैसीनो परिसर में लगभग छह घंटे से “अनियंत्रित” तौर पर जल रही थी, एक वीडियो क्लिप में छत का एक बड़ा हिस्सा अभी भी जलता हुआ दिख रहा है.

अनियंत्रित आग को देखते हुए कंबोडिया ने आग पर काबू पाने के लिए थाइलैंड से आपातकालीन कर्मचारियों को बुलाया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक कंबोडिया के पॉइपेट में ग्रैंड डायमंड सिटी कैसीनो और होटल में बड़े पैमाने पर आग लगने से हुई मौतों में ज्यादातर थाई नागरिक हैं. आग की लपटों, धुंए में सांस लेने, कई मंजिल ऊपर से कूदने के चलते 30 लोग घायल भी हुए हैं. आग कथित तौर पर परिसर के कैसीनो की तरफ एक गैस टैंक में विस्फोट के चलते शुरू हुई.

पढ़ें :- Maharashtra: PM मोदी ने 11 लाख नई लखपति दीदियों को दिया प्रमाणपत्र, कहा- हमारी सरकार माताओं-बहनों के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com