Fire incident: कंबोडिया से एक बड़ी खबर सामने आई है,कंबोडिया के पॉइपेट में ग्रैंड डायमंड सिटी कैसीनो में भीषण आग लगने से 10 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है,इस हादसे में मरे हुए लोगो में से ज्यादातर थाई नागरिक हैं,इसके साथ ही इस हादसे में 30 लोग घायल हो गए है,आग पर काबू पाने के लिए कंबोडिया ने थाइलैंड से आपातकालीन कर्मचारियों को बुलाया है
Updated Date
Cambodia: कंबोडिया से एक बड़ी खबर सामने आई है,कंबोडिया के पॉइपेट में ग्रैंड डायमंड सिटी कैसीनो में भीषण आग लगने से 10 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है,इस हादसे में मरे हुए लोगो में से ज्यादातर थाई नागरिक हैं,इसके साथ ही इस हादसे में 30 लोग घायल हो गए है,आग पर काबू पाने के लिए कंबोडिया ने थाइलैंड से आपातकालीन कर्मचारियों को बुलाया है
मिली जानकारी के अनुसार ग्रैंड डायमंड सिटी होटल में करीब 50 लोगों के फंसे होने की खबर है. घटनास्थल से आये चौंकाने वाले फुटेज में लोगों को पांचवीं मंजिल से कूदते हुए देखा जा सकता है. इस दर्दनाक हादसे के दौरान इमारत के आंशिक रूप से गिरने की सूचना भी मिली है, जबकि अग्निशामकों ने बाद में आग पर लगभग 70% नियंत्रण का दावा किया है.
स्थानीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे तक बिल्डिंग से करीब 53 लोगों को बचाया गया है, रिपोर्ट में कहा गया है कि आग होटल और कैसीनो परिसर में लगभग छह घंटे से “अनियंत्रित” तौर पर जल रही थी, एक वीडियो क्लिप में छत का एक बड़ा हिस्सा अभी भी जलता हुआ दिख रहा है.
🚨#BREAKING: People are jumping out of a Hotel due to a massive fire
पढ़ें :- J&K Encounter: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया, तंगधार में एक और माछिल में दो को किया ढेर
Watch as disturbing video shows People jumping out of the Grand Diamond City Hotel in Poipet Cambodia as a Massive fire burns uncontrollably with reports of many trapped inside the hotel pic.twitter.com/qzS7WT2e19
— R A W S G L 🌎 B A L (@RawsGlobal) December 29, 2022
अनियंत्रित आग को देखते हुए कंबोडिया ने आग पर काबू पाने के लिए थाइलैंड से आपातकालीन कर्मचारियों को बुलाया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक कंबोडिया के पॉइपेट में ग्रैंड डायमंड सिटी कैसीनो और होटल में बड़े पैमाने पर आग लगने से हुई मौतों में ज्यादातर थाई नागरिक हैं. आग की लपटों, धुंए में सांस लेने, कई मंजिल ऊपर से कूदने के चलते 30 लोग घायल भी हुए हैं. आग कथित तौर पर परिसर के कैसीनो की तरफ एक गैस टैंक में विस्फोट के चलते शुरू हुई.