Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Big News:पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें का 95 वर्ष की आयु में निधन, 600 सालों में इस्तीफा देने वाले पहले धर्मगुरु

Big News:पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें का 95 वर्ष की आयु में निधन, 600 सालों में इस्तीफा देने वाले पहले धर्मगुरु

Benedict XVI Death :वेटिकन से एक बड़ी खबर सामने आई है,शनिवार को पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है,पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट पोप के पद से इस्तीफा देने वाले 600 वर्षों में प्रथम ईसाई धर्मगुरु थे

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Vatican News: वेटिकन से एक बड़ी खबर सामने आई है,शनिवार को सुबह 9:34 बजे पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है,पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट पोप के पद से इस्तीफा देने वाले 600 वर्षों में प्रथम ईसाई धर्मगुरु थे,यूरोप में उन्होने ईसाई धर्म के पुनर्जागरण की कोशिश की थी,

पढ़ें :- J&K Encounter: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया, तंगधार में एक और माछिल में दो को किया ढेर  

बेनेडिक्ट ने 11 फरवरी 2013 को विश्व को उस वक्त स्तब्ध कर दिया था, जब उन्होंने यह घोषणा की कि वह 1.2 अरब अनुयायियों वाले कैथोलिक चर्च का अब नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं. वह आठ वर्षों तक इस पद रहे और इस दौरान कई विवादों का सामना करना पड़ा. उनके इस्तीफे ने इस शीर्ष पद के लिए पोप फ्रांसिस के चुने जाने का मार्ग प्रशस्त किया.

वेटिकन प्रवक्ता मैत्तियो ब्रुनी ने शनिवार सुबह जारी एक बयान में कहा , ‘‘बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें का वेटिकन में आज निधन हो गया. यथाशीघ्र और सूचना उपलब्ध कराई जाएगी.’’ गौरतलब है कि पोप एमेरिटस का जन्म-नाम जोसेफ रेटजिंगर था. पद से इस्तीफा देने के बाद से वह वेटिकन परिसर में स्थित मठ में रह रहे थे. उनकी तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी. वेटिकन ने 28 दिसंबर को पोप के स्वास्थ्य की जानकारी दी और कहा कि उनकी हालत और खराब हो रही है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com