रोहित शर्मा ने नागपुर में जोस हेजलवुड की गेंद पर छक्का लगाकर एक वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर लिया. अब वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
Updated Date
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया. रोहित शर्मा ने इस मैच में कंगारू टीम के खिलाफ दूसरी पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जैसे ही एक छक्का लगाया वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित शर्मा ने जोस हेजलवुड की गेंद पर छक्का लगाकर ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज की और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के नाम पर दर्ज था, लेकिन रोहित शर्मा ने अब इस रिकार्ड को तोड़ दिया और पहले नंबर पर आ गए. मार्टिन गप्टिल ने अब तक 121 मैचों में 172 छक्के लगाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने 138 मैचों में अब तक 176 छक्के लगाए हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकार्ड छक्के लगाने वाले बल्लेबाज-
रोहित शर्मा- 138 मैच, 176 छक्के
मार्टिन गप्टिल- 121 मैच, 172 छक्के
क्रिस गेल- 79 मैच- 124 छक्के