राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत एक जुलाई (सोमवार) को शहीद वीर अब्दुल हमीद शहीद स्मारक धामूपुर दुल्लहपुर में आयोजित पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के जन्म दिवस के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित डा.रामचन्द्रन श्रीनिवासन द्वारा लिखित पुस्तक “मेरे पापा परमवीर” का लोकार्पण किया।
Updated Date
गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत एक जुलाई (सोमवार) को शहीद वीर अब्दुल हमीद शहीद स्मारक धामूपुर दुल्लहपुर में आयोजित पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के जन्म दिवस के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित डा.रामचन्द्रन श्रीनिवासन द्वारा लिखित पुस्तक “मेरे पापा परमवीर” का लोकार्पण किया।
इसके बाद वहां आयोजित जनसभा को भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वे प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंच कर पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति जी महाराज के सानिध्य में वहां की अधिष्ठात्री देवी वृद्धम्बिका माता का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। हथियाराम मठ के बाद वह काशी के लिए प्रस्थान कर गएं।