5 और 6 जनवरी के बीच गोवा में आरएसएस अपने पदाधिकारियों संबद्ध संगठनों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक समन्वय बैठक आयोजित करेगा। बैठक में आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले आरएसएस के पदाधिकारी शामिल होंगे.
Updated Date
जनवरी महीन के पहले हफ्ते में आरएसएस (RSS) गोवा में अपने पदाधिकारियों, संबद्ध संगठनों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक समन्वय बैठक आयोजित करेगा. जानकारी के मुताबिक यह बैठक 5 और 6 जनवरी के बीच हो सकती है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस साल सितंबर में रायपुर में हुई अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई थी, उनकी प्रगति की समीक्षा करेगा. यह बैठक औपचारिक बैठक के रूप में नहीं, बल्कि अनौपचारिक चर्चा के रूप में आयोजित की गयी है.
इसके साथ विभिन्न बीजेपी शासित राज्यों सहित केन्द्र सरकार के साथ संघ परिवार के विभिन्न संगठनों के समन्वय पर भी चर्चा की जायेगी. विशेष तौर पर भारतीय किसान संघ और भारतीय मज़दूर संघ केन्द्र सरकार की कोई नीतियों पर सहमत नही है इसलिए उन पर भी चर्चा की जायेगी.
आरएसएस के मुताबिक, सरसंघचालक मोहन भागवत 2 से 7 जनवरी के बीच गोवा में रहेंगे. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक बयान में कहा कि पिछले सितंबर में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संघ की व्यापक अखिल भारतीय समन्वय बैठक हुई थी जिसमें विभिन्न कार्यक्रम तय किए गए थे. अब गोवा में 5 और 6 जनवरी को होने वाली बैठक छत्तीसगढ़ की समीक्षा के तौर पर हो रही है. आंबेकर ने कहा कि सरसंघचालक मोहन भागवत 7 जनवरी को स्थानीय स्वयंसेवकों की सभा का मार्गदर्शन करेंगे.
ये पदाधिकारी होंगे बैठक में उपस्थित
इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के अन्य अखिल भारतीय पदाधिकारी एवं विश्व हिन्दू परिषद के मिलिंद परांडे, विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान, भारतीय मजदूर संघ के बी.सुरेंद्रन, भाजपा के बी.एल.संतोष सहित विद्या भारती, भारतीय किसान संघ आदि संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
इसके साथ ही आगामी 7 जनवरी शाम को स्थानीय स्वयंसेवक एकत्रीकरण को सरसंघचालक मोहन भागवत संबोधित करेंगे. सरसंघचालक भागवत 2 जनवरी को ही गोवा पहुंच जायेंगे और 7 जनवरी तक गोवा में रहेंगे.