Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. बौखलाए रूस ने किया यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमला, एक के बाद एक दागी 75 मिसाइलें; 5 की मौत, कई घायल

बौखलाए रूस ने किया यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमला, एक के बाद एक दागी 75 मिसाइलें; 5 की मौत, कई घायल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Russia Ukraine War: रूसी कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप के एक पुल पर धमाके बाद रूस बौखला गया है। जिससे रूस ने यूक्रेन पर कर दिये है ताबड़तोड़ हमले। यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) के बीचों-बीच सोमवार को तीन बड़े धमाकों की आवाज़ सुनी गई. यूक्रेन के अन्य शहरों में भी धमाकों की खबर है. यूक्रेन का कहना है कि रूस ने सोमवार को कुल 75 मिसाइलें दागीं हैं, जनता से सुरक्षित जगह छिपने को कहा गया है. राष्ट्रपति दफ्तर के डिप्टी हेड कीरिलो तिमोशेंको(Kyrylo Tymoshenko) ने कहा कि यूक्रेन पर मिसाइलें बरस रही हैं.”

पढ़ें :- उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में दिख रहा दिलचस्प मुकाबला: क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ताजा हमलों में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. इससे पहले कीव में मौजूद एएफपी के पत्रकार के अनुसार, इससे एक दिन पहले रूसी नेता व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर क्रीमिया (Crimea) पुल पर हुए धमाके के लिए यूक्रेन को ज़िम्मेदार बताया था. कीव में धमाके स्थानीय समय के अनुसार, सुबह 08 बजकर 15 मिनट पर हुए. धमाकों से एक घंटा पहले हवाई रेड की चेतावनी देने वाले सायरन यूक्रेन की राजधानी में बज उठे थे. कीव के मेयर विटाली क्लिटस्शेको (Vitali Klitschko) ने सोशल मीडिया पर कहा,” राजधानी के मध्य इलाके में कई धमाके हुए.” सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखता है कि शहर के कई इलाकों से काला धुंआ उठ रहा है.

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

मीडिया रिपोर्टर के मुताबिक, धमाके की जगह की तरफ कई एंबुलेंस भागीं. इससे एक दिन पहले रूस की राजधानी मास्को को यूक्रेन से छीने गए क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल पर घातक धमाका हुआ था. इस धमाके के लिए पुतिन ने यूक्रेन पर आरोप लगाया था. आखिरी बार कीव पर 26 जून को हमले किए गए थे.

आपको बता दें कि, इससे पहले शनिवार को यूक्रेन के जापोरिझझिया पर हुए रॉकेट हमले में 17 लोग मारे गए थे और 40 घायल हुए थे. सीएनएन के अनुसार, जापोरिझझिया के एक्टिंग मेयर एनाटोली कुर्तेव ने कहा था कि इन हमलों में पांच घर तबाह हुए और एक अपार्टमेंट की इमारत को नुकसान पहुंचा. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को देश को संबोधित करते हुए कहा था कि पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र के बाखमुट (Bakhmut) में भारी युद्ध चल रहा है.

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम
Advertisement