1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः कहा- न्याय न मिलने पर दे देंगे जान, दिव्यांग ने अधिकारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

हरियाणाः कहा- न्याय न मिलने पर दे देंगे जान, दिव्यांग ने अधिकारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

अंबाला कैंट नगर परिषद के दिव्यांग क्लर्क ने अपने अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। दिव्यांग क्लर्क ने इंसाफ न मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। पीड़ित ने गृह मंत्री अनिल विज से इंसाफ दिलाने की अपील की है।

By Rakesh 

Updated Date

अंबाला। अंबाला कैंट नगर परिषद के दिव्यांग क्लर्क ने अपने अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। दिव्यांग क्लर्क ने इंसाफ न मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। पीड़ित ने गृह मंत्री अनिल विज से इंसाफ दिलाने की अपील की है।

पढ़ें :- पंजाबः रुपयों से भरा बैग छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 63 हजार किया बरामद

पीड़ित ने अपने अधिकारियों पर काम करने के लिए परेशान करने के भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अपने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं नगर परिषद अधिकारी ने इस मामले में कुछ भी पता न होने की बात कही है।

नौकरी से निकालने की धमकी दिए जाने का भी लगाया आरोप

नगर परिषद में उस वक्त हंगामा देखने को मिला जब एक नगर परिषद के दिव्यांग क्लर्क ने अपने अधिकारियों पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए। दिव्यांग क्लर्क ने अपने अधिकारियों पर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया। दिव्यांग क्लर्क ने कहा कि मैं यहां क्लर्क के पद पर काम कर रहा हूं और पिछले दो तीन साल से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कितनी बार आवाज उठाने की कोशिश की लेकिन हर बार आवाज को दबा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे काम के लिए परेशान किया जाता है और मुझे सस्पेंड करने की धमकियां दी जाती है। उन्होंने नगर परिषद के EO  , सेक्रेटरी और सैनेटरी इंस्पेक्टर पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए।

पढ़ें :- पंजाबः चोरी की बाइकों को साथ तीन गिरफ्तार

उन्होंने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से न्याय दिलाने की मांग की है। कहा कि अगर मेरे साथ न्याय न हुआ था मैं आत्महत्या कर लूंगा। जब इस बारे में नगर परिषद अधिकारी विनोद बैनीवाल से बात की तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी पता न होने की बात कही।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com