करन जौहर की ‘कुछ कुछ होता है’ को रिलीज हुए 25 साल हो चुके है और इस बीच इंडस्ट्री में चर्चा है कि 25 साल बाद सलमान खान करन जौहर की फिल्म के हीरो बन सकते है
Updated Date
करन जौहर की ‘कुछ कुछ होता है’ को रिलीज हुए 25 साल हो चुके है और इस बीच इंडस्ट्री में चर्चा है कि 25 साल बाद सलमान खान करन जौहर की फिल्म के हीरो बन सकते है जिसकों लेकर पिछले 6 महीने से करन और सलमान खान के बीच चर्चा चल रही है।जो कि इस महीने फायनल होने के बाद फ्लोर पर जा सकती है।जानकारी ये भी है सलमान की इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे ‘शेरशाह’ के डायरेक्टर विष्णुवर्धन।जिनकी शेरशाह के बाद ये दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी।ये फिल्म एक जबरदस्त एक्शन ड्रामा होगी जिसे करन प्रोड्यूस करेंगे।सूत्रों की माने तो यह फिल्म इस साल के अंत में फ्लोर पर जाएगी।जिसे साल 2024 पर क्रिस्मस में रिलीज करने की तैयारी है। करन जौहर की यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन फिल्म होगी जिसमें कभी न देखे गए एक्शन से सीक्वेंस से फिल्म को लैस किया जाएगा। सूत्र ने बताया कि सलमान, करण और विष्णुवर्धन बीते छह महीने से इस प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे हैं। सलमान ‘टाइगर’ 3 की शूटिंग पूरी होने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।जिसे फिल्म को साल भर के अन्दर मल्टीपल शेड्यूल्स में फिल्माया जाएगा।उसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन पर काम किया जाएगा। हांलाकि फिल्म की स्टारकास्ट को फायनालाइज़ नहीं किया गया है।लेकिन इतना जरूर है कि सलमान और करन की इस फिल्म को लेकर दर्शक बहुत उत्साहित होंगे।