नरसिंहपुर के परमहंसी गंगा आश्रम में दी जाएगी समाधि; अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त का जमावड़ा.
Updated Date
ज्योतिर्मठ बद्रीनाथ और शारदा पीठ द्वारका के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने रविवार को नरसिंहपुर के झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में दोपहर करीब साढ़े 3 बजे अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से अस्वस्थ थे. सोमवार को आश्रम में ही उन्हें समाधि दी जाएगी. उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है.
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के अंतिम दर्शन के लिए उनकी पार्थिव देह आश्रम के गंगा कुंड स्थल पर रखी गई है. जहां भक्तों का तांता लगा रहा हैॆ . सोमवार को भी उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे. उसके बाद शाम करीब 4 बजे उन्हें समाधि दी जाएगी. इस दौरान एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई वीआईपी यहां पहुंचेंगे और स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके अंतिम दर्शन करेंगे.
गंगा कुंड स्थल ले जाई गई पार्थिव देह
इससे पहले जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज को मणिदीप आश्रम से गंगा कुंड स्थल तक पालकी से ले जाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थें. भक्त जय गुरुदेव के जयघोष लगा रहे थे, गंगा कुंड स्थल पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. आज शाम करीब 4 बजे उन्हें समाधि दी जाएगी. भारी संख्या में पुलिस बल भी यहां तैनात किया गया है. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के अंतिम दर्शन के लिए कई लोगों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.