Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News: समस्तीपुर में बैंक की शाखा को लूटने की कोशिश,पांच में से एक अपराधी को लोगों ने पकड़ा

Bihar News: समस्तीपुर में बैंक की शाखा को लूटने की कोशिश,पांच में से एक अपराधी को लोगों ने पकड़ा

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर जिले में क्राइम का एक नया घटना सामने आया है,समस्तीपुर शहर में बैंक की शाखा को अपराधियों ने दिनदहारे लूटने की कोशिश की है,यह घटना शुक्रवार शाम की है,अपराधियों ने शहर के बीचो-बीच रामबाबू चौक स्थित इंडियन बैंक की शाखा को अपना निशाना बनाया और लूटने की कोशिश की.लुटपाट करने के लिए 5 अपराधी बैंक के अंदर दाखिल हुए थे,जिनमें से एक पकड़ा गया और 4 मौका देखकर भाग गए

पढ़ें :- बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बड़ी अपडेट, STET 2025 का शेड्यूल हुआ जारी

हालांकि बैंक कर्मियों की सजगता और मार्केट कांपलेक्स के लोगों की हिम्मत की वजह से लूट की वारदात को अंजाम देने में अपराधी सफल नहीं रहे. पांच में से चार की संख्या में अपराधी मौके से भागने में सफल रहे वहीं एक अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया, जिसकी जमकर पिटाई की गई. पकड़े गए अपराधी के पास से लोगों ने पिस्टल, चाकू और अन्य सामान बरामद किया है.

घटना की जानकारी जैसे-जैसे लोगों को हो रही है बैंक के नीचे काफी संख्या में लोग जुट गए और अपराधी को सौंपने की मांग कर रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Advertisement