Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News: समस्तीपुर में व्यवसायी की हत्या कर सबूत मिटाने की कोशिश,24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bihar News: समस्तीपुर में व्यवसायी की हत्या कर सबूत मिटाने की कोशिश,24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Samastipur news:बिहार के समस्तीपुर से ह्त्या कि एक वारदात सामने आई है,समस्तीपुर में दोस्तो के बीच कहासुनी हुई और कहासुनी में गोली चली जिसमें मनोहर सिन्हा नाम के व्यक्ति कि मौत हो गई,घटना स्थल पर मृतक के अलावा 4 व्यक्ति मौजूद थे,व्यवसायी कि हत्या कबाड़ी के गोदाम में की गई थी,पुलिस ने अभी तक दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है,जिनके पास से पुलिस को हथियार भी बरामद हुआ है।

पढ़ें :- बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बड़ी अपडेट, STET 2025 का शेड्यूल हुआ जारी

पुलिस ने मैरेज हॉल के संचालक मनोहर सिन्हा उर्फ सोना बाबू हत्याकांड के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए इस केस का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लेने का दावा किया है. इस मामले में समस्तीपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमित कुमार राय उर्फ छोटे सरकार और सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.

इस मामले में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस कांड का सफल उद्भेदन किया है और इस मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी मृतक मनोहर सिन्हा के मित्र थे और हत्या की वारदात को अंजाम कबाड़ी खाना में ही दिया गया था. समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई मृतक के अलावा चार और लोग वहां पर मौजूद थे और आपस में ही किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो रही थी और फिर यह घटना हो गई.

हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद रात में ही आरोपियों के द्वारा कबाड़ी खाने की सफाई कर सबूत मिटाने की कोशिश की गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के पावर हाउस जाने वाले रोड में कबाड़ी खाना स्थित है, जिसके संचालक सुजीत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. सुजीत से हुई पूछताछ के आधार पर ही हरपुर ऐलॉथ के वार्ड संख्या 7 से गणेश राय के पुत्र अमित कुमार राय उर्फ छोटे सरकार को पुलिस ने घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया. वहीं से तलाशी के दौरान पुलिस को घटना में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस मिले.

पढ़ें :- Begusarai: प्रेमी के साथ पकड़ी गई 5 बच्चों की मां, गांववालों ने कराई शादी
Advertisement