मुंबई। उर्फी जावेद का नाम आते ही उनके ड्रेसेज भी दिमाग में आ जाती है।उसकी हर ड्रेस अलग होती है। उर्फी जावेद की ड्रेसेज दिमाग के परे होती हैं। जो आप सोच भी नहीं सकते। उर्फी उसे पहनकर आ जाती है।
पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम
उर्फी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें इस बार उन्होंने अपनी इज्जत ढकने के लिए ऑक्टोपस का इस्तेमाल किया है। उर्फी लेटेस्ट लुक में टॉपलेस होकर बदन को फ्रंट साइड से इसी ऑक्टोपस से कवर करती हुई दिखीं। उर्फी की इस ड्रेस को देखकर आपका इस बार भी माथा घूम जाएगा।
लोगों के उड़े होश
बदन को ढकने के लिए उर्फी ऐसी-ऐसी चीजों का इस्तेमाल करती हैं कि उनके आउटफिट को देखकर लोगों का दिमाग ही चकरा जाता है। इस बार भी जब उर्फी अपने नए लुक में कैमरे के सामने आईं तो उनका लुक देखकर पैप्स के होश ही उड़ गए। उर्फी ने टॉपलेस होकर फ्रंट साइड पर ऑक्टोपस स्टाइल ट्यूब टॉप पहना हुआ है। इस ऑक्टोपस वाले ट्यूब टॉप से बदन को ढकने के बाद ग्रे कलर की पैंट से शरीर के नीचे के हिस्से को कवर किया।
नए लुक का वीडियो हुआ वायरल
पढ़ें :- BOLLYWOODः परंपरा से हटकर धर्मा प्रोडक्शंस ने बनाई एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘किल’ (KILL), इस निर्माता ने किया भारत की सबसे हिंसक और खूनी फिल्म बनाने का दावा
अपने इस नए लुक को पूरा करने के लिए उर्फी ने बालों का हाई टाइट बन बनाया। साथ ही सटल मेकअप किया। हालांकि वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि उर्फी का मूड कुछ खराब सा है। क्योंकि उर्फी ने पैप्स के सामने पोज दिए और फिर अंदर चली गई।