1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सीमा हैदर ने राष्ट्रपति के पास भेजी दया याचिका, जब आलिया भट्‌ट और अक्षय कुमार को भारत में रहने की अनुमति तो उसे क्यों नहीं, कहा- अब वह भारत की बहू, दी जाए नागरिकता

सीमा हैदर ने राष्ट्रपति के पास भेजी दया याचिका, जब आलिया भट्‌ट और अक्षय कुमार को भारत में रहने की अनुमति तो उसे क्यों नहीं, कहा- अब वह भारत की बहू, दी जाए नागरिकता

सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने 21 जुलाई को राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी है। सीमा ने यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एपी सिंह के जरिए भेजी है।

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने 21 जुलाई को राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी है।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

सीमा ने यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एपी सिंह के जरिए भेजी है। उसने अपने 38 पेज की याचिका में अपील की है कि उसे भारत में ही रहने दिया जाए। भारत की नागरिकता दी जाए, क्योंकि अब वह भारत की बहू है। उसकी और सचिन की शादी हो चुकी है। वह हिंदू धर्म भी अपना चुकी है।

याचिका में हीर-रांझा, लैला-मजनू, शीरीं-फरहाद की लव स्टोरी का भी जिक्र

सीमा ने दया याचिका में हीर-रांझा, लैला-मजनू, शीरीं-फरहाद की लव स्टोरी का जिक्र किया है। याचिका में ये भी कहा कि वह सचिन से प्यार की खातिर पाकिस्तान से भारत आई है और यहीं रहना चाहती है। उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्‌ट और अक्षय कुमार का भी नाम लिखते हुए सवाल किया कि जब विदेशी नागरिकता होने के बावजूद ये लोग भारत में रह सकते हैं तो वह क्यों नहीं ?

सीमा ने लिखा कि वह हिंदू धर्म अपना चुकी है। उसने कभी भी झूठ नहीं बोला। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) अभी उसकी जांच कर रहा है, लेकिन आगे वह CBI, रॉ, NIA किसी से भी जांच के लिए तैयार है। यही नहीं, पॉलीग्राफ टेस्ट, ब्रेन मैपिंग टेस्ट, लाई डिटेक्टर टेस्ट और DNA टेस्ट के लिए भी वह तैयार है। सीमा ने दया याचिक में कहा है कि जमानत पर आने के बाद मैं सभी कानून का पालन कर रही हूं।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

कहा- जांच एजेंसियों का कर रही हूं पूरा सहयोग 

जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग कर रही हूं। ATS ने जांच की, लेकिन जासूसी का कोई सबूत नहीं मिला। CBI, NIA, RAW किसी भी एजेंसी से जांच के लिए मैं तैयार हूं। चाहे तो पॉलीग्राफ टेस्ट, ब्रेन मैपिंग टेस्ट, लाई डिक्टेटर टेस्ट करवा लीजिए। सीमा ने बार-बार प्यार का जिक्र किया है।

वह यह दावा कर रही है कि वह सिर्फ और सिर्फ सचिन से प्यार की वजह से भारत आई है। यही नहीं, याचिका में उसने अपना नाम सीमा मीणा पत्नी सचिन मीणा लिखा है। कहा कि पाकिस्तान या अफगानिस्तान में रहने वाली कई महिलाएं हैं, जिनकी शादी भारत में हुई है, वे लंबे समय से यहां रह रहीं हैं। उनको लॉन्ग टर्म वीजा भी दिया गया है। सीमा ने सवाल उठाया कि फिर उसे यह लॉन्ग टर्म वीजा क्यों नहीं मिल रहा है।

सीमा ने कहा कि कई सेलिब्रिटी को भारत की नागरिकता दी गई है। पाकिस्तानी गायक अदनाम सामी को भारतीय नागरिकता दी गई। वहीं आलिया भट्‌ट व अक्षय कुमार जैसे कई नाम हैं, जिनकी नागरिकता भारत की नहीं है। फिर भी अपने टैलेंट की वजह से वो यहां पर रह रहे हैं। याचिका में एक RTI का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में 5220 विदेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता दी गई। सीमा ने तर्क दिया कि इसी आधार पर उसको भी नागरिकता मिलनी चाहिए।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com