पठान की रिलीज से पहले वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, चार साल बाद कर रहे हैं सिल्वरस्क्रीन पर वापसी शाहरुख खान कुछ समय पहले ही उमराह के लिए मक्का पहुंचे थे तो वहीं अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वैष्णो देवी के दरबार में नजर आ रहे हैं.
Updated Date
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान सुर्खियों में हैं. शाहरुख खान ने रविवार को मां वैष्णो देवी के दर्शन किए. कहा जा रहा है कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना करने गए थे.
शाहरुख के सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. इसमें वे ब्लैक जैकेट पहने, सिर पर हुड और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. जहां हाल ही में वह उमराह के लिए मक्का पहुंचे थे .वहीं एक्टर की इस वीडियो पर फैंस अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शाहरुख खान के फैन क्लब ने शेयर किया है.
SRK recently visited Mata Vaishnodevi to seek blessings.pic.twitter.com/Cr17b9N7gz
— Shah Rukh Khan Fc – Pune ( SRK Fc Pune ) (@SRKFC_PUNE) December 12, 2022
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म पठान
शाहरुख की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम भी नजर आएंगे. शाहरुख की पठान के अलावा जून में जवान और दिसंबर में राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी रिलीज होगी. शाहरुख की चार साल पहले 2018 में जीरो फिल्म रिलीज हुई थी. इस बीच, वे ब्रह्मास्त्र और रॉकेट्री जैसी फिल्मों में कैमियो (गेस्ट रोल) कर चुके हैं.