भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सोमवार को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान मंदिरों और घरों की सजावट की गई। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर श्रद्धालु मंदिरों में झांकी सजाने में जुटे रहे। लोगों ने लड्डू गोपाल की झांकी सजाने के लिए सजावटी सामानों के साथ पालना, झूला आदि सामान को खरीदा। देर शाम तक दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही।
Updated Date
नई दिल्ली। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सोमवार को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान मंदिरों और घरों की सजावट की गई। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर श्रद्धालु मंदिरों में झांकी सजाने में जुटे रहे। लोगों ने लड्डू गोपाल की झांकी सजाने के लिए सजावटी सामानों के साथ पालना, झूला आदि सामान को खरीदा। देर शाम तक दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही।
हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल सोमवार को जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 26 अगस्त की रात में रोहणी नक्षत्र में योगेश्वर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। आचार्य शास्त्री ने बताया कि श्रद्धालु इस दिन व्रत रहकर भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप का ध्यान रखते हुए पूजा पाठ करें।
लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण के लिए पालना और वस्त्र की खरीदारी की। सजावट के सामानों की खरीदारी की गई। बाजार में विभिन्न प्रकार के पालना बिक रहे हैं। बाजार में मथुरा से आए पालने की बिक्री खूब हो रही है। श्रीकृष्ण के लिए मखमली कपड़ों की लोग खरीदारी कर रहे हैं।
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साह
बांके बिहारी मंदिर के साथ ही पुलिस लाइंस एवं सदर कोतवाली स्थित मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बांके बिहारी मंदिरों को आकर्षक झालरों से सजाया गया है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में उत्साह है। हर जगह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मंदिर, थाना व पंडालों की साफ-सफाई की गई है।
मेरठ के इस्कान मंदिर में भजनों पर थिरके श्रद्धालु
इस्कॉन (अंतराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) शास्त्री नगर मेरठ द्वारा दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद हॉस्पिटल स्टेडियम गढ़ रोड पर किया गया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस्कॉन जोनल सुपरवाइजर सुंदर गोपाल प्रभुजी द्वारा कीर्तन व इस्कॉन के वरिष्ठ प्रचारक अक्रूर प्रभुजी द्वारा कृष्ण कथा की गई।
इस्कॉन गर्ल्स फोरम के बच्चों द्वारा मनमोहक नाटिका प्रस्तुत की गई। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण के भजनों पर खूब नृत्य किया। नोएडा में जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के सभी प्रमुख मंदिरों को सजाया गया है। सोमवार को सुबह से ही इन मंदिरों में विशेष पूजा के बाद आयोजन शुरू हो जाएगा।
इस्कॉन सहित कुछ मंदिरों में दही हांडी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। नोएडा में जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा। नोएडा सेक्टर 33ए स्थित इस्कॉन मंदिर के बाहर और सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर के पास यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवा और बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।