खबरों की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों राजस्थान में सात फेरे लेंगे. हालांकि, कपल ने अभी इस खबर को ऑफिशियल नहीं किया है.
Updated Date
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. इस साल तो आपने बॉलीवुड में तमाम शादियां देखीं, लेकिन अगले साल भी एक और पावर कपल एक होने जा रहे हैं. दोनों की शादी की सुर्खियों ने बॉलीवुड गलियारों में शोर मचा रखा है. खबरों की मानें तो कियारा और सिड एक महीने बाद शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इनकी शादी राजस्थान में शादी अंदाज में होगी. इस वेडिंग में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे.
इस दिन होगी कियारा-सिद्धार्थ की शादी
सोर्सेज का कहना है, ‘सिद्धार्थ और कियारा की शादी 6 फरवरी 2023 को होगी। प्री वेडिंग फंक्शन्स 4 और 5 फरवरी को होंगे. इसमें परिवार के लोग और कुछ खास मेहमान शामिल होंगे. मेहंदी, हल्दी से लेकर संगीत का पूरा जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा.’ रही बात किस जगह होगी, इसका भी जिक्र किया है. बताया गया है कि शादी राजस्थान के जैसलमेर पैलेस होटल में होगी और सुरक्षा व्यवस्था एकदम टाइट होगी.
इस फिल्म के बाद सामने आईं डेटिंग की खबरें
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ स्क्रीन शेयर किया था, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें उड़ने लगीं. इस फिल्म में दोनों की एक्टिंग के साथ-साथ केमिस्ट्री को भी फैंस ने काफी पसंद किया. इसके बाद अक्सर कई मौकों पर सिद्धार्थ और कियारा को साथ में स्पॉट किया जाता रहा है.
सिद्धार्थ और कियारा की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म मिशन मजनू को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें सिद्धार्थ के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी से स्ट्रीम होगी.
वहीं, कियारा आडवाणी पिछली बार फिल्म गोविंदा नाम मेरा में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ काम किया था. अब कियारा की ‘आरसी 15’ फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इसमें वह राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं.