नितिन बाली 90 के दशक के सबसे मशहूर बॉलीवुड गायकों में से एक थे. उन्होंने 'नीले-नीले अंबर पर', ‘छूकर मेरे मन को’, ‘एक अजनबी हसीना से’ और ‘पल पल दिल के पास’ जैसे गानों के रीमिक्स बनाए थे. 9 अक्तूबर 2018 को उनका निधन हो गया था.
Updated Date
बॉलीवुड के जाने – माने सिंगर नितिन बाली की 47 साल की उम्र में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. सड़क हादसे में घायल हुए नितिन ने मंगलवार को आखिरी सांस ली. हादसे के वक्त नितिन बोरेवली से मलाड की ओर जा रहे थे जब उनकी गाड़ी एक सड़क डिवाइडर जा टराई. हादसे के बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया . जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. रिपोर्ट् के मुताबिक जैसे ही नितिन घर पहुंचे उन्होंने खून की उल्टी करना शुरू कर दिया. जिसके बाद उनकी धड़कनें तेज हो गईं और वो बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन फिर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नितिन उस दिन रैश ड्राइविंग कर रहे थे जिसके चलते वो सड़क हादसे का शिकार हो गए. ये दुर्घटना रात करीब 12.30 बजे की है. हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां उनके खिलाफ रैश ड्राइविंग को लेकर मामला दर्ज किया गया. हालांकि बेल के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.लेकिन रात 3 बजे उनकी तबीयत बिगड़ी और दोपहर 1.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.
नितिन बाली ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में एक एल्बम रिलीज करके की थी.इसके बाद उन्होंने छह और एल्बम जारी किए, जिन्हें काफी पसंद किया गया. 90 के दशक में वह सबसे मशहूर बॉलीवुड गायकों में से एक थे. उन्होंने ‘नीले-नीले अंबर पर’, ‘छूकर मेरे मन को’, ‘एक अजनबी हसीना से’, ‘पल पल दिल के पास’ और ‘ना जाने कहां खो गया’ जैसे पुराने गानों के रीमिक्स गाकर प्रसिद्धि हासिल की थी. वह बॉलीवुड में रिमिक्स गानों का चलन शुरू करने वाले पहले सिंगर थे.
नितिन बाली को उनके पुराने गानों के रीमिक्स ने ही शोहरत दिलाई थी.सिंगर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक्ट्रेस और होस्ट रूबी भाटिया से शादी की थी. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और उन्होंने तलाक ले लिया. इसके बाद 2002 में नितिन बाली ने अभिनेत्री रोमा बाली से शादी की थी.