1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Barabanki में तस्कर पर लगा पिट-एनडीपीएस, पहली बार हुई यह कार्रवाई, जमानत मिलनी मुश्किल

Barabanki में तस्कर पर लगा पिट-एनडीपीएस, पहली बार हुई यह कार्रवाई, जमानत मिलनी मुश्किल

मार्फीन की तस्करी के लिए बदनाम बाराबंकी जिले में जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव के तस्कर मो. कैफ पर राज्य सरकार ने पिट-एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है।

By up bureau 

Updated Date

बाराबंकी : मार्फीन की तस्करी के लिए बदनाम बाराबंकी जिले में जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव के तस्कर मो. कैफ पर राज्य सरकार ने पिट-एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है। जिले में इस एक्ट के तहत यह पहली व प्रदेश में चाैथी कार्रवाई है। इससे तस्कर को जमानत मिलने में मुश्किल होगी।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

टिकरा मुर्तजा गांव निवासी मो. कैफ के साथ उसका पिता अलीम साधू मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के कारण वर्तमान में जिला जेल में बंद है। कैफ पर पांच मुकदमे हैं। गिराेह के सरगना व कैफ के पिता अलीम की तीन करोड़ 30 लाख रुपये की संपत्ति पुलिस कुर्क कर चुकी है। इसे लेकर डीएम व एसपी ने शासन को भेजी गई रिपोर्ट में बताया कि जमानत पर छूटने के बाद कैफ के फिर से तस्करी में संलिप्त होने की आशंका है।

-एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि इसके चलते ही कैफ के खिलाफ दि प्रिवेंशन ऑफ इलिसिट ट्रैफिक एन नारकोटिक्स ड्रग्स एण्ड साइकोट्राफिक सब्सटेन्सेज एक्ट-1988 (पिट-एनडीपीएस) के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया जिले के बाकी तस्करों के खिलाफ भी आगे चलकर इस तरह की कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com