1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहराइच में ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, दो की मौत, परिजनों में कोहराम

बहराइच में ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, दो की मौत, परिजनों में कोहराम

यूपी के बहराइच जिले में भीषण हादसे में दो की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। हादसा मटेरा थाना क्षेत्र के नानपारा-बहराइच मार्ग पर धनौली मोड़ के पास हुआ। तेज रफ्तार से आ रही कार ट्रक में जा घुसी।

By HO BUREAU 

Updated Date

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में भीषण हादसे में दो की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। हादसा मटेरा थाना क्षेत्र के नानपारा-बहराइच मार्ग पर धनौली मोड़ के पास हुआ। तेज रफ्तार से आ रही कार ट्रक में जा घुसी।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में दो लोग सवार थे, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि नानपारा से बहराइच की तरफ ट्रक जा रहा था। चलते समय ट्रक का टायर फट गया।

पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ट्रक में जा घुसी। कार में अंकित शुक्ला (30) पुत्र सुजीत कुमार निवासी बौंडी शिवपुर बाजार व असलम उर्फ आशु (28) पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी इमामगंज सवार थे। जिसमें अंकित की मौके पर ही मौत हो गई व असलम गंभीर रूप से घायल हो गया। मटेरा पुलिस ने असलम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही असलम ने भी दम तोड़ दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com