1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. स्पाइसजेट को DGCA के नोटिस के बाद आया कंपनी के सीएमडी का बयान

स्पाइसजेट को DGCA के नोटिस के बाद आया कंपनी के सीएमडी का बयान

बीते 18 दिनों में स्पाइसजेट की हवाई यात्राओं के दौरान करीब आठ घटनाएं समाने आई। जिस पर डीजीसीए की ओर से कंपनी को नोटिस जारी किया गया था। अब स्पाइसजेट के सीएमडी ने अपना जवाब देते हुए कहा है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 7 जुलाई 2022। स्पाइसजेट के विमानों में एक के बाद एक घटनाएं समाने आने पर डीजीसीए की ओर से कंपनी को नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस पर जवाब देते हुए स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि कंपनी विमानों के निरीक्षण की प्रक्रिया को दुरुस्त करेगी और यात्री की सुरक्षा पर पहले से ज्यादा सावधानी बरती जाएगी।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

आपको बता दें कि बीते 18 दिनों में स्पाइजेट की फ्लाइट में करीब आठ बार खराबी आ चुकी है। इन खराबियों की वजह से कई विमान की इमरजैंसी लैंडिंग भी कराई गई। इसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से एयरलाइंस को कारण बतायो नोटिस जारी किया गया था।

यात्रियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण

स्पाईजेट के सीएमडी अजय सिंह ने एक मीडिया एंजेसी से  बात करते हुए कहा कि हम डीजीसीए के साथ मिलकर काम करेंगे। यदि डीजीसीए को लगता है कि हमारे सिस्टम में कुछ खामियां है तो उसको जल्द दूर किया जाएगा। हमारी कंपनी के लिए यात्रियों की सुरक्षा से अधिक अहम कुछ नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में जो घटनाएं हुई हैं उनका कलपुर्जों की कमी से कोई संबंध नहीं है। इन घटनाओं में से कुछ मामूल श्रेणी की हैं। आपको बता दें कि डीजीसीए ने कंपनी को नोटिस में पिछले साल के सितंबर से कंपनी के वित्तीय ऑडिट की भी बात कही है।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

विस्तारा व इंडिगो में भी आई खराबी 

गौरतलब है कि स्पाइसजेट के बाद अब इंडिगो व विस्तारा के विमानों में भी तकनीकी खराबी की खबरें सामने आने लगी है। कुछ सयम पहले बैंकॉक से दिल्ली आए विस्तारा विमान के लैंड करने के बाद एक इंजन खराब हो गया। इस घटना में विमान के सभी यात्री सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतर गये थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com