यूपी में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में कई जगहों पर छिटपुट हिंसा देखने को मिली। हालांकि सुरक्षाकर्मियों की सख्ती से अराजकतत्व अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके।
Updated Date
लखनऊ। यूपी में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में कई जगहों पर छिटपुट हिंसा देखने को मिली। हालांकि सुरक्षाकर्मियों की सख्ती से अराजकतत्व अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके। हिंसा के चलते बूथों पर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई थी। कई जगहों पर प्रत्याशियों ने फर्जी वोटिंग का अरोप लगाया। उरई में फर्जी वोट डालते एक युवक को कोतवाल ने पकड़ा।
अमरोहा जिले के गजरौला कस्बे में फर्जी वोटिंग को लेकर पथराव हुआ है। पथराव में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए अराजकतत्वों को तितर-बितर कर दिया। जबकि जालौन के उरई तहसील के बूथ पर प्रत्याशियों ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया।
लखनऊ में दुर्व्यवहार की शिकायत पर पीठासीन अधिकारी को हटाया
लखनऊ नगर के जोन 7 में एक पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया। उनके खिलाफ मतदाताओं ने दुर्व्यवहार की शिकायत की थी। उनकी जगह दूसरे पीठासीन अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। गुरुवार को नगर निगम के जोन सात के अंतर्गत आने वाले शहीद भगत सिंह द्वितीय वार्ड बूथ नंबर 1324 के पीठासीन अधिकारी के खिलाफ कंट्रोल रूम पर शिकायत की गई। मतदाताओं ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इससे मतदान नहीं हो पा रहा है।
शिकायत पर कंट्रोल रूम से जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को भेजा गया और सम्बंधित पीठासीन अधिकारी को हटाकर दूसरे को तैनात किया गया। वहीं, जोन 2 के वार्ड नंबर 79 के रेड रोज स्कूल पोलिंग सेंटर पर ईवीएम का एक बटन काम न करने की शिकायत आई। इससे मतदान प्रभावित रहा। ईवीएम ठीक कराई गई। इसके अलावा जोन चार के वार्ड 14 भरवारा मल्हौर के बूथ संख्या 355 और 360 पर बड़ी संख्या में मतदाता सूची से नाम गायब की शिकायत रही। वहां दूसरी मतदाता सूची भेजी गई।