1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः स्टेट क्राइम ब्यूरो करेगी भिवानी में प्राथमिक शिक्षक की गाड़ी में जलने से मौत की जांच, गृह मंत्री ने दिए आदेश

हरियाणाः स्टेट क्राइम ब्यूरो करेगी भिवानी में प्राथमिक शिक्षक की गाड़ी में जलने से मौत की जांच, गृह मंत्री ने दिए आदेश

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भिवानी के दुर्जनपुर गांव में प्राथमिक शिक्षक की कार में हुई मौत की जांच स्टेट क्राइम ब्यूरो से कराने के निर्देश हरियाणा के डीजीपी को दिए हैं। भिवानी में क्रेटा गाड़ी के जलने और उसमें सवार प्राथमिक शिक्षक की गाड़ी में जलने से मौत के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर शिक्षक की पत्नी ने गृह मंत्री अनिल विज से न्याय की गुहार लगाई थी।

By Rakesh 

Updated Date

अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भिवानी के दुर्जनपुर गांव में प्राथमिक शिक्षक की कार में हुई मौत की जांच स्टेट क्राइम ब्यूरो से कराने के निर्देश हरियाणा के डीजीपी को दिए हैं। भिवानी में क्रेटा गाड़ी के जलने और उसमें सवार प्राथमिक शिक्षक की गाड़ी में जलने से मौत के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर शिक्षक की पत्नी ने गृह मंत्री अनिल विज से न्याय की गुहार लगाई थी।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

परिजनों ने कहा कि इस घटना में उन्हें साजिश लग रही है और पुलिस ने अब तक मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की है। उनका आरोप था कि उनके पति को कार में बंद कर आग के हवाले भी किया जा सकता है। इस घटना में कोई गहरी साजिश हो सकती है। परिवार ने पूर्व में की गई पुलिस जांच पर भरोसा नहीं जताया, जिस पर मंत्री अनिल विज ने स्टेट क्राइम ब्यूरो को मामले की जांच के निर्देश दिए।

इसी तरह  करनाल से आई महिला ने उसके पति की हत्या के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष फरियाद लगाई। महिला का आरोप था कि उसके पति की कुछ माह पूर्व हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया, मगर इसके बाद आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। केवल एक आरोपी को अब तक पुलिस पकड़ पाई है जबकि शेष अभी भी फरार हैं। गृह मंत्री ने करनाल के एसपी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com