Mahrajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है,महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव में दिवाली कि रात दो बाइक की आमने-सामने काफी जोरदार भिड़ंत हो गई ,इस हादसे में 4 लोगो की मौत हो गयी है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, इस हादसे की जानकारी स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी मौके पे पुलिस पहुंच कर मृतकों के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है,इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है
पढ़ें :- UP News: मेरठ की बेटी तेजस्वी त्यागी एक साथ लिख सकती है दोनों हाथो से अलग-अलग दो भाषा
भटहट-बभनौली मार्ग पर बरगदवा चौराहे के पास स्थित मंदिर के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने की तेज टक्कर हो गई। घटना में समदार निवासी दोनों युवक आनन्द व अन्नू और नटवा निवासी अजीत की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने श्यामदेउरवां पुलिस को हादसे की सूचना दी। एम्बुलेंस से घायल दो युवको को मेडिकल कालेज भिजवाया गया, जिसमें सन्नी की भी मौत रास्ते में हो गई।
सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने बताया कि दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक की मौत इलाज के लिए ले जाते समय हो गई। एक घायल का इलाज कराकर घर भेज दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।