1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन, 50 से ज्यादा फिल्मों में साथ कम किया, अभिनेता ने कहा- ‘दिल से शुक्रिया अदा कर रहा’

सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन, 50 से ज्यादा फिल्मों में साथ कम किया, अभिनेता ने कहा- ‘दिल से शुक्रिया अदा कर रहा’

एक दुखद खबर बॉलीवुड इंडस्ट्री से सामने आ रही है, सलमान खान के जैसे दिखने वाले जिन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में साथ कम किया, सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन हो गया है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Salman Khan’s lookalike dies: एक दुखद खबर बॉलीवुड इंडस्ट्री से सामने आ रही है, सलमान खान के जैसे दिखने वाले जिन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में साथ कम किया. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन हो गया है. सागर का निधन दिल का दौर पड़ने से हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार जिम के वर्कआउट के दौरान सागर को सीने में दर्द उठा, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए. सागर की गंभीर हालत देखते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

आपको बता दें की सागर पांडे हमेशा से सलमान खान के बड़े फैन थे और उनके बेहद करीबी भी थे. उन्होंने कई फिल्मों में सलमान खान के साथ बॉडी डबल का काम किया है. पूरे मामले की अगर बात करें तो शुक्रवार को सागर रोजाना की तरह जिम करने के लिए घर से निकले थे. अचानक एक्सरसाइज करते हुए उन्हें सीने में तेज दर्द उठा, जिसके तुरंत बाद वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. जिम में मौजूद लोग उनकी ऐसी हालत देख डर गए थे. आनन-फानन में सागर को हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर म्युनिसिपल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत बता दिया गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सागर की उम्र 40-45 के बीच की बताई जा रही है. सागर की मौत को राजू श्रीवास्तव के निधन से जोड़ा जा रहा है. राजू को भी जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद एक महीने से भी ज्यादा दिनों तक जंग लड़ने के बाद उनका निधन हो गया. बता दें सागर ने सलमान खान के साथ पहली बार फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में काम किया था. जिसके बाद उन्होंने बॉडीगर्ड, बजरंगी भाईजान, दबंग, दबंग 2 जैसी फिल्मों में भी सलमान खान के साथ काम किया

सलमान खान ने शोक व्यक्त किया
अभिनेता ने सागर पांडे के साथ की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर पर RIP लिखा है। साथ ही हाथ जोड़ने वाला और दिल टूटने का इमोजी बना है। सलमान ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे साथ रहने के लिए दिल से शुक्रिया अदा कर रहा हूं। सागर भाई तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। थैंक्यू। #RIP #SagarPandey.’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com