यूपी के अलीगढ़ जिले में गभाना की बंद फैक्ट्री में अमोनिया का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। रिसाव के कारण पूरे गांव में अमोनिया गैस फैल गई, जिससे लोगों का दम घुटने लगा और दमकलकर्मी भी बेहोश हो गए।
Updated Date
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले में गभाना की बंद फैक्ट्री में अमोनिया का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। रिसाव के कारण पूरे गांव में अमोनिया गैस फैल गई, जिससे लोगों का दम घुटने लगा और दमकलकर्मी भी बेहोश हो गए।
अलीगढ़ के गभाना में बुधवार देर शाम एक बंद पड़ी फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। अमोनिया का रिसाव शुरू होने के कारण गांव में लोगों का दम घुटना शुरू हो गया और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस-प्रशासन को दी।
घटना की जानकारी मिलने पर एडीएम वित्त मीनू राणा, एसपी सिटी कुलदीप गुनावत, एसडीएम गभाना केबी सिंह, सीओ गभाना सुमन कनौजिया समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही दमकल की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और गैस रिसाव को रोकने की कोशिश की।
ग्रामीणों को दूसरी जगह किया गया शिफ्ट
लेकिन गैस का रिसाव इतना तेज था कि दमकलकर्मी अंदर ही बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें तत्काल बाहर लाया गया और मेडिकल कालेज रेफर किया गया। अधिकारियों ने तत्काल ग्रामीणों को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में फोर्स और राहत कर्मचारी पहुंच गए और गैस पर काबू पाया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।