Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सुप्रीम कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर दखल देने से किया इनकार, मुस्लिम पक्षकारों को झटका

सुप्रीम कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर दखल देने से किया इनकार, मुस्लिम पक्षकारों को झटका

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के 14 दिसंबर को दिए फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इस आदेश से कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह परिसर विवाद में मुस्लिम पक्षकारों को बड़ा झटका लगा है।

पढ़ें :- हरियाणाः चंडीगढ़ में ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत पर आम आदमी पार्टी का सिरसा में जश्न, कहा- सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से लोकतंत्र की जीत

सुप्रीम कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर विवादित परिसर के सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर को नियुक्त करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश में दखल देने से इनकार कर दिया है।

कोर्ट ने कहा कि वह इस पर नौ जनवरी को सुनवाई करेगा और फिलहाल कोई अंतरिम आदेश जारी करने की जरूरत नहीं है। बता दें कि हाईकोर्ट ने अपने फैसले में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह परिसर का तीन अधिवक्ता आयुक्तों की टीम द्वारा सर्वे करने का आदेश दिया था।

Advertisement