जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक को थाना टड़ियावां पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला
Updated Date
हरदोई। जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक को थाना टड़ियावां पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, पंकज कुमार,हेड कांस्टेबल दिवाकर मिश्रा, जगदीश, कांस्टेबल ओमप्रकाश बिंद , नरेंद्र कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में मेवालाल पुत्र रामपाल निवासी मिहीपुरवा मजरा थोकखाला एवं सुशील पुत्र सीताराम 3. वीरेन्द्र पुत्र नन्हे पासी निवासीगण चम्पतपुरवा को भारी मात्रा में चोरी के आभूषण व एक अदद मोटर साइकिल होंडा शाइन नम्बर-UP30AM7156 सहित गिरफ्तार किया गया।
टड़ियावां पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करते हुए बताया गया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिनांक 22.08.2024 की रात्रि में थाना टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम चम्पतपुरवा थोक खाला में एक मकान से आभूषण चोरी किये गये थे। इस संबंध में वादिनी रामवती पत्नी रामनरेश निवासी ग्राम चम्पतपुरवा थोकखाला में थाना टड़ियावां पर मु0अ0सं0 459/2024 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत कराया। अभियोग पंजीकृत होने के उपरांत टड़ियावां पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए अतिशीघ्र घटना का अनावरण करते हुए 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गए सोने चांदी के आभूषण को बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी एवं मोटर साइकिल होंडा शाइन UP30AM7156 का चालान अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।