बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गोपालगंज जिले पर मेहरबान नजर आ रहे है. मेडिकल कॉलेज, ट्रॉमा सेंटर व ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण सहित 600 करोड़ के योजनाओं की घोषणा की.
Updated Date
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गोपालगंज के थावे मंदिर की विकास के लिए विशेष पैकेज देने की घोषणा की. इसके तहत 57 करोड़ की लागत से थावे मंदिर का विकास होगा. थावे मंदिर में दुकान सरकार बनाएगी, पार्टी जोन बनेगा और ब्यूटीफिकेशन की व्यवस्था होगी.तालाब का जीर्णोद्धार होगा और पूरे इलाके में पथ निर्माण विभाग की ओर से ₹22 करोड़ खर्च कर सड़क का निर्माण कराया जाएगा.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने विभागों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सिधवलिया के झझवा में ट्रॉमा सेंटर का स्थापना किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनएच पर कई किलोमीटर तक चले जाइए, एक्सीडेंट हो जाता है,लेकिन इलाज नहीं हो पाता है.ट्रॉमा सेंटर होने से हाईवे पर चलने वाले जितने यात्री होंगे, उन्हें तत्काल इमरजेंसी के रूप में ट्रॉमा सेंटर में इलाज मिलेगा. उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर के लिए पहले से भवन तैयार है.
डिप्टी सीएम ने हथुआ अनुमंडल अस्पताल में जीविका दीदी के रसोईघर का भी उद्घाटन किया. मीरगंज में अपनी दादी मरछिया देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद पैतृक घर फुलवरिया गांव पहुंचे और परिजनों से आशीर्वाद लिया.