तेजस्वी यादव कल रात पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और शहर के सरकारी अस्पतालों का हाल खुद देखा और देखकर काफी हैरानी हुई की वहाँ पर चेक के दौरान कोई डॉक्टर उपस्थित नही था।
Updated Date
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार देर रात पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया। उनके देर रात निरीक्षण ने आश्चर्यचकित कर दिया क्योंकि न तो सफाई थी, न डॉक्टर और मरीज फर्श पर था। अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर लोगों ने तेजस्वी यादव से काफी शिकायत की थी। अस्पतालों में साफ-सफाई नहीं होने से तेजस्वी खफा उन्होंने लोगों की शिकायतों को भी नोट किया। आज तेजस्वी यादव ने सभी बड़े स्वास्थ्य अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। आज की बैठक में पूरे जिले के अधिकारियों को बुलाया गया है। बैठक में वे स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करेंगे।
#WATCH | Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav schooled the hospital authorities during a surprise visit to Patna Medical College Hospital (PMCH) & other hospitals, late last night pic.twitter.com/EPmPC2zRvG
— ANI (@ANI) September 7, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है तेजस्वी के आधी रात में पीएमसीएच पहुंचने पर उन्होंने देखा कि कई डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। और मरीज फर्श पर लेटे हुए थे। इसके बाद तेजस्वी यादव ने सख्त लहजे में कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तेजस्वी यादव ने वॉशरूम में गंदगी पर भी कर्मियों की क्लास लगाई. इसी दौरान वहां खड़े एक कर्मी से वॉशरूम की हालत देखने के लिए भी भेजा.
इसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम कंट्रोल रूम गए। वहां मौजूद कर्मियों से जब अस्पताल में मौजूद दवा की सूची मांगी, लेकिन वहां मौजूद कर्मी वह लिस्ट तत्काल नहीं दे पाया. उन्होंने सख्त लहजे में पूछा कि आखिर यह कंट्रोल रूम किस काम का? इसके बाद मौजूद कर्मियों व डॉक्टरों को व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया. तेजस्वी यादव ने फटकार लगाते हुए चिकित्सक से सवाल किया कि कितने दिनों से पीएमसीएच में काम कर रहे हैं? कितने दिनों का एक्सपीरियंस है? रजिस्टर में टाइमिंग मेंशन नहीं करने को लेकर भी उन्होंने क्लास लगा दी. तेजस्वी यादव ने डॉक्टर से कहा कि आपको लिखना नहीं आता है? कहां से पढ़े हैं? तेजस्वी यादव के इस एक्शन को देखकर चिकित्सक शांति से खड़े होकर सुनते रहे।
तेजस्वी यादव ने पीएमसीएच इमरजेंसी और वार्डों के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने टाटा वार्ड स्थित मेडिसिन इमरजेंसी की बदहाल व्यवस्था देखा. उन्होंने रात में ही अधीक्षक-उपाधीक्षक को तलब किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि मरीजों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई होगी. तेजस्वी यादव ने इसी दौरान इसके बाद तेजस्वी यादव पटना के आयकर चौराहे पर स्थित न्यू गार्डिनर अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल भी पहुंचे. उन्हों यहां की व्यवस्था पर उन्होंने संतोष जताया. अस्पताल में तेजस्वी यादव कुत्ता देखकर भड़क गए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कुत्ता घूम रहा है और हम खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं. शव पड़ा हुआ है लेकिन रिपोर्ट करने वाला कोई नहीं है. पीएमसीएच के बाद न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल और गर्दनीबाग हॉस्पिटल का भी तेजस्वी यादव ने औचक निरीक्षण किया.