यूपी के बहराइच जिले में सोमवार सुबह सात बजे से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। इस दौरान बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही।
Updated Date
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में सोमवार सुबह सात बजे से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। इस दौरान बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही।
शहर के महिला डिग्री कॉलेज में बने पिंक बूथ में जिलाधिकारी मोनिका रानी, सीडीओ राम्या आर, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, ईओ बहराइच नगर पालिका प्रमिता सिंह, बीएलओ ज्योति ने मतदान किया। बहराइच में थारू जनजाति के मतदाताओं ने अपने पारंपरिक परिधान में मत डाले। मतदान केंद्र सोहनी बलई गांव में थारू जनजाति के मतदाता अपने पारंपरिक परिधान में मतदान करने पहुंचे।