यूपी के अलीगढ़ जिले के गांधी पार्क क्षेत्र के डोरी नगर में शुक्रवार की रात घर में आग लग जाने से एक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए।
Updated Date
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के गांधी पार्क क्षेत्र के डोरी नगर में शुक्रवार की रात घर में आग लग जाने से एक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए।
डोरी नगर में रात को कार्य करने के लिए मोमबत्ती से घर को उजाला करना एक परिवार को भारी पड़ गया। काम करके परिवार वाले मोमबत्ती को बुझाना भूल गए। इस दौरान मोमबत्ती से बेड पर आग लग गई। जिससे बेड पर सो रहे डेढ़ साल की बच्ची जानवी तथा पिता मनोज वार्ष्णेय एवं माता भावना वार्ष्णेय बुरी तरह से झुलस गए।
मृतक बच्ची जानवी के चाचा ने बताया कि परिवारवाले रात को मोमबत्ती जलाकर सो गए थे। जिसके कारण मोमबत्ती से पहले पटाखों में आग लगी तथा इसके बाद इनके कपड़ों में आग लग गई। जिसके कारण घर में धुआं हो गया और आग फैल गई। जिससे डेढ़ साल की बच्ची जानवी की मौके पर मौत हो गई। जबकि पिता मनोज एवं भावना को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने अलीगढ़ के जिलाधिकारी से परिवार की मदद की गुहार लगाई है।