हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की। बिट्टू बजरंगी के घर सांत्वना देने पहुंचे तथा ग्रीवांस कमेटी में 16 शिकायतें सुनीं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सेक्टर 2 में चल रही भागवत कथा में भी शिरकत की।
Updated Date
फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की। बिट्टू बजरंगी के घर सांत्वना देने पहुंचे तथा ग्रीवांस कमेटी में 16 शिकायतें सुनीं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सेक्टर 2 में चल रही भागवत कथा में भी शिरकत की।
फरीदाबाद में संजय कॉलोनी स्थित नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के घर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बिट्टू के भाई की मौत के बाद परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बिट्टू बजरंगी के भाई के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार उनके साथ है और उन्हें जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है।
कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री सेक्टर 2 में चल रही भागवत कथा में महामंडलेश्वर श्रीविजय भैया की कथा सुनने पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने कथा वाचक विजय भैया का आशीर्वाद लिया।