Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. बिग बॉस सीज़न-17 में दिखेगा दिल, दिमाग और दम का खेल

बिग बॉस सीज़न-17 में दिखेगा दिल, दिमाग और दम का खेल

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। इंडियन टेलीविजन के पॉपुलर और धमाकेदार रियलिटी शोज बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। शो के 17वें सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं।जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्टूबर महीने से बिग बॉस सीज़न-17 की शुरूआत हो सकती है।

पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम

मेकर्स ने हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज किया है। जिसमें सलमान ने शो की थीम पर बात की है। शो का नया सीजन ‘दिल, दिमाग और दम’ थीम पर बेस्ड होगा। जिसके थीम पर ही शो का प्रोमो भी शूट किया गया है।

प्रोमो में सलमान भी तीन अवतार में नजर आ रहे हैं। दिल की बात करते हुए वो ऑरेंज कुर्ता-पायजामा, दिमाग की बात करते हुए ब्लैक शर्ट और ग्रे ट्राउजर्स और अंत में दम की बात करते हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में नजर आते हैं।

बता दे बिग बॉस के प्रोमो लांच के साथ ही इसके फैंस में अब कंटेस्टेंट के लेकर भी एक्साइटमेंट बढ़ गया है मगर मेकर्स ने अभी तक कंटेस्टेंट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।देखना होगा कि पिछले सीजन्स की तरह ही बिग बॉस 17 लोगों के बीच पॉपयूलर रहता है या नहीं।

पढ़ें :- BOLLYWOODः परंपरा से हटकर धर्मा प्रोडक्शंस ने बनाई एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘किल’ (KILL), इस निर्माता ने किया भारत की सबसे हिंसक और खूनी फिल्म बनाने का दावा
Advertisement