Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमीरपुरः महज 12 घंटे में ही बच्ची हो गई बरामद, जानिए पुलिस ने ऐसा क्या किया

हमीरपुरः महज 12 घंटे में ही बच्ची हो गई बरामद, जानिए पुलिस ने ऐसा क्या किया

By Rakesh 

Updated Date

हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में 9 साल की बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर बच्ची को अपहरणकर्ता के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

घटना हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के खालेपुरा की है। जहां 9 साल की बच्ची समायरा अपने मामा अकरम के यहां रहती थी। वह बुधवार देर शाम अपने परिवार के 2 बच्चों के साथ नगर पालिका पार्क में खेलने गई थी। वहीं पर अपहरणकर्ता साइकिल से आता है और बच्ची को कुछ खिलाने के बहाने पार्क से बाहर ले जाता है। इसके बाद बच्ची को साइकिल से सिटी फॉरेस्ट के जंगलों ले जाता है।

जैसे ही अपहरण की खबर परिजनों को हुई तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिससे पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। इसके बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो यह पता चला कि बच्ची का अपहरण हुआ है। एसपी कार्यालय के सामने से इतनी बड़ी वारदात का होना पुलिस के लिए चुनौती बनी थी।

इसके बाद पुलिस ने बच्ची को खोजने का अभियान चलाया तो सुबह 6 बजे सिटी फारेस्ट के जंगल में अपहरणकर्ता से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने अपहरणकर्ता जालौन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र के सुरेंद्र कहार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement