उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले मे तरबगंज तहसील तहसील क्षेत्र के 15 गांव की लगभग 13000 की जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित है।
Updated Date
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले मे तरबगंज तहसील तहसील क्षेत्र के 15 गांव की लगभग 13000 की जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित है। और ऐसे में सड़कों पर अधिक पानी भरे होने के कारण अब लोग बारातियों और दुल्हनों को नाव के सहारे ही लेकर जा रहे हैं। एक ऐसी ही तस्वीर तरबगंज तहसील अंतर्गत ब्योन्दा माझा से निकाल कर सामने आई है। जहां दूल्हे और बारातियों को नाव के सहारे ही दुल्हन को आईली परसौली घर ले जाया गया है। नाव के द्वारा सावधानीपूर्वक नाव चलाकर दुल्हन के घर दूल्हे और बारातियों को सकुशल सुरक्षित पहुंच दिया गया है। दोपहर 2:00 बजे के बाद दुल्हन को विदा करके इसी नाव के सहारे दूल्हा लेकर के ब्योन्दा माझा बाजार पहुचा। जहां वहां से अपनी गाड़ी में बैठ करके अपने घर से दूल्हे के घर पहुंची दुल्हन।