लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सूबे के मंत्री की कार प्लेटफार्म तक पहुंच गई। दरअसल यूपी सरकार में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को पंजाब मेल से लखनऊ से बरेली जाना था।
पढ़ें :- UP NEWSः पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, मची भगदड़ में 20 यात्री घायल, जांच में गलत निकली बात
उन्हें देर हो रही थी तो ट्रेन पकड़ने के लिए उनकी फॉर्च्यूनर कार को दिव्यांगों को लिए बने रैंप से चढ़ाकर प्लेटफार्म के अंदर तक घुसा दिया गया। जब मंत्री हावड़ा-अमृतसर मेल में बैठकर रवाना हो गए, तब उनकी कार प्लेटफार्म से लौटी। इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गए थे।
अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे… pic.twitter.com/v7uHWQaNi9
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 24, 2023