1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट

मई के महीने की गर्मी से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत मिल रही है मंगलवार सुबह मौसम का मिजाज बदल गया है

By Avnish 

Updated Date

दिल्ली-एनसीआर । दिल्ली-एनसीआर में सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है मौसम ने करवट ली है इससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में पारा काफी हाई हो चुका था लू लोगों को लग रही थी ऐसे में थोड़ी बहुत राहत की सांस लोगों ने मौसम की करवट के कारण ली है।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

बता दें दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धूलभरी आंधी चल रही है पूरे आसमान में धूल-धूल हो रखा है इससे लोगों को देखने में तकलीफ हो रही है यानि की धूल के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. कल रात से ही तेज हवा चल रही है आसमान में सिर्फ धूल ही नजर आ रहे है।

बुधवार को भी मौसम रहेगा सुहावना

अगर बुधवार की बात करें तो मौसम बुधवार को भी सुहावना रहेगा हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने वाला है और न्यूनतम तापमान की बात करें तो 26.7 डिग्री तक रहेगा ।

 

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

सोमवार को चल रही थी लू

सोमवार की बात करें तो मौसम काफी गर्म था सुबह से ही तेज धूप निकली हुई थी इससे लोगों को काफी गर्मी का सामना करना पड़ा था मौसम विभाग ने मंगलवार को बूंदाबांदी की संभावना भी जताई है साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी ।

इन राज्यों में चलेगी लू

जहां एक तरफ दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है तो वहीं कई राज्य ऐसे है जहां पर मौसम विभाग ने लू चलने की आशंका जाहिर की है वो राज्य है ओडिशा, पश्चिम बंगाल, और तटीय आंघ्र प्रदेश के इलाकों में लू कहर बरपाने वाला है यानि की इन राज्यों में लोगों को गर्मी से अभी कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

 

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

कौन से वो राज्य है जिसमें बारिश होगी

चलिए अब जानते है कि वो राज्य कौन से है जिनमें बारिश की संभावनाए जताई गई है मौसम विभाग के अनुसार, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले कुछ दिनों तक बारिश हो सकती है मौसम सुहावना रह सकता है। मेघालय में जमकर बारिश भी हो सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com