1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गांवों के जंगल में पशुओं के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप,अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जाँच में लगी पुलिस

गांवों के जंगल में पशुओं के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप,अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जाँच में लगी पुलिस

जधानी लखजऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के जंगल में पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया है। पास के गांव से बन्धे खूटे से खोलकर जंगल मे मवेशियों को काटा गया इस दौरान लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस

By up bureau 

Updated Date

लखजऊ। राजधानी लखजऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के जंगल में पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया है। पास के गांव से बन्धे खूटे से खोलकर जंगल मे मवेशियों को काटा गया इस दौरान लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने पशुओं के अवशेषों के नमूने लेकर उन्हें जांच को प्रयोगशाला भेज दिया। इसके बाद किसानों के सहयोग से पशुओं के अवशेषों को गड्ढा खुदवाकर मिट्टी में दबवा दिया गया ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर जांच में लग गई है

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

वही खेतों में काम करने निकले किसानों ने सोमवार सुबह जंगल में पशुओं के अवशेष पड़े देखे। इसके बाद किसानों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जंगल में आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने पशु चिकित्सक से पशुओं के अवशेषों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवाया है। वहीं अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उनकी सुरागरसी करने में जुटी है।

एडीसीपी जितेंद्र कुमार दुबे का कहना है कि जंगल में मिले अवशेष किस प्रजाति के पशुओं से जुड़े हैं, इसका खुलासा तो नमूनों की जांच के बाद हो पाएगा, लेकिन फौरी तौर पर पशुओं का अवैध कटान करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी सुरागरसी कराई जा रही है, जिन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com