पहले दिन चलने वाली ट्रेन का शेड्यूल जारी हो गया है. गांधी नगर से 10.30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन सफर के दौरान तीन स्टेशनों पर रुकेगी. इस शेड्यूल के अनुसार ट्रेन नंबर 09404 सुबह 10.30 बजे गांधी नगर से रवाना होगी और शाम को 5.40 बजे मुंबई पहुंचेगी. गांधी नगर से मुंबई के बीच 519 किमी की दूरी ट्रेन 7 घंटे 10 मिनट में तय करेगी. इसकी औसतन स्पीड 72.42 किमी प्रति घंटे होगी.
Updated Date
नई वंदेभारत ट्रेन शुक्रवार को गांधी नगर से मुंबई के बीच चलेगी. प्रधानमंत्री इस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पहले दिन चलने वाली ट्रेन का शेड्यूल जारी हो गया है. गांधी नगर सुबह 10.30 बजे चलेगी. यह ट्रेन सफर के दौरान तीन स्टेशनों पर रुकेगी. पूर्व में दो वंदेभारत ट्रेनों का सफल संचालन हो रहा है.
वंदेभारत ट्रेन का यह शेड्यूल पहले दिन का है. इस शेड्यूल के अनुसार ट्रेन नंबर 09404 सुबह 10.30 बजे गांधी नगर से रवाना होगी और शाम को 5.40 बजे मुंबई पहुंचेगी. गांधी नगर से मुंबई के बीच 519 किमी की दूरी ट्रेन 7 घंटे 10 मिनट में तय करेगी. इसकी औसतन स्पीड 72.42 किमी प्रति घंटे होगी.
‘KAVACH’ तकनीक से लैस है वंदे भारत ट्रेन
गुजरात में चलने वाली इस वंदे भारत ट्रेन में पहली बार KAVACH (Train Collision Avoidance System) तकनीक को लॉन्च किया जा रहा है। इस तकनीक की मदद से दो ट्रेनों की आमने-सामने से होने वाली टक्कर जैसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। इस तकनीक को देश में ही विकसित किया गया है जिसके कारण इसकी लागत काफी कम है। केन्द्र सरकार द्वारा 2022 के बजट में 2,000 किलोमीटर तक के रेल नेटवर्क को ‘कवच’ के तहत लाने की योजना के बारे में एलान किया गया था.
ये है पूरा रुट
10.30 गांधी नगर से चलकर 11.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी और यहां से 12 बजे रवाना होगी. गेरतपुर स्टेशन से 12.18 बजे पास होगी. इसके बाद बडोदरा 1.05 बजे पहुंचेगी और 1.08 बजे छूटेगी. बडोदरा के बाद सूरत स्टेशन 2.27 बजे पहुंचकर 2.30 छूट जाएगी. सूरत के बाद सीधे मुंबई रुकेगी.