UP के CM योगी आदित्यनाथ ने बहराइच लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। वह महसी विधानसभाक्षेत्र पहुंचे। योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा की सरकार में केवल घोटाला ही होता था। उन्होंने 43 साल में पूरी हुई सरयू परियोजना का उदाहरण दिया।
Updated Date
बहराइच। UP के CM योगी आदित्यनाथ ने बहराइच लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। वह महसी विधानसभाक्षेत्र पहुंचे। योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा की सरकार में केवल घोटाला ही होता था। उन्होंने 43 साल में पूरी हुई सरयू परियोजना का उदाहरण दिया।
उन्होंने कहा कि 43 साल बाद बीजेपी सरकार ने योजना को पूरा किया। पहले की सरकार पैसा खा जाती थी। हमने कई जिलों की हजारों हेक्टेयर जमीन को सिंचित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बहराइच की धरती महाराजा सुहेलदेव की धरती है, जिन्होंने भगवान सोमनाथ के गुनाहगार मसूद गाजी को मौत के घाट उतारकर यही कब्र में दफन कर दिया था।
हमने महाराजा सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनाया। महाराजा सुहेलदेव राष्ट्ररक्षक थे। विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि ये इतने साल रहे लेकिन इन्होंने स्मारक नहीं बनाया क्योंकि इनको पता था कि अगर स्मारक बनाया तो इनका वोट बैंक खिसक जाएगा।
मुख्यमंत्री ने रामगोपाल यादव के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें रामगोपाल ने राममंदिर को वास्तु नक्शे के खिलाफ बताया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो नाम के नाम को नकारते हैं वे धरती पर बोझ बने हुए हैं। राम को नकारने वाले लोग भारत को नकारने जैसा है। भारत को नकारने वाले लोग भारत के नहीं हो सकते, ये किसी के नहीं हो सकते, तभी इनकी सरकारों में दंगे होते थे। जबकि बीजेपी सरकार आने के बाद कोई दंगा नहीं हुआ।