1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हरियाणा: सोनीपत में ट्रक-पिकअप की टक्कर में तीन कांवड़ियों की मौत, सात घायल

हरियाणा: सोनीपत में ट्रक-पिकअप की टक्कर में तीन कांवड़ियों की मौत, सात घायल

 हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि सात घायल हो गए।

By Rajni 

Updated Date

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि सात घायल हो गए। हादसा पानीपत-रोहतक राजमार्ग पर चिड़ाना गांव के पास हुआ।

पढ़ें :- एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, गोवंशी पशुओं की तस्करी करने वाले अभियुक्त को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

टक्कर से पिकअप के उड़ गए परखच्चे 

पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों को ले जा रहे पिकअप वाहन को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गये। मृतकों की पहचान सज्जन (33), प्रवीन (37) और कपिल (27) के रूप में की गई है।

हादसे की सूचना मिलते ही मुंडलाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में दाखिल कराया गया। जहां से तीन घायलों दिनेश (27), सुरेंद्र (25) और विकास (26) को गम्भीर हालत के चलते पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है।

अन्य घायलों के नाम रविंदर, उद्यम, निदेश और अमित है। कांवड़िए महेंद्रगढ़ जिले के सुहेरती पिलानिया गांव के थे। वे हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com