Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजस्थान में 3 बजे तक 41.51% पड़े मत , सबसे कम करौली में

राजस्थान में 3 बजे तक 41.51% पड़े मत , सबसे कम करौली में

By HO BUREAU 

Updated Date

जयपुर। प्रदेश में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदाता वोट डाल सकेंगे। पहले चरण में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

पढ़ें :- राजस्थान में शाम पांच बजे तक 50.87 प्रतिशत मतदान

पहले चरण का मतदान शाम छह बजे तक होना है। दोपहर तीन बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान 50.14 प्रतिशत गंगानगर में हुआ, जबकि करौली-धौलपुर सीट पर सबसे कम 33.86 प्रतिशत मतदान हुआ।

नागौर में आरएलपी और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। BJP प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और इंडिया गठबंधन (आरएलपी) के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा घायल हो गए।

वहीं, चुरू में सादुलपुर के गांव रामपुर रेणु गांव में फर्जी मतदान की शिकायत पर दो लोगों ने बूथ एजेंट का सिर फोड़ दिया। वोटिंग के दौरान बूथ संख्या 36 पर बूथ एजेंट अनूप के ऊपर दो लोगों ने हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर भलेरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पढ़ें :- विधानसभा चुनाव नतीजाः कांग्रेस के हाथ से छत्तीसगढ़ और राजस्थान का साथ छूटा,  मध्य प्रदेश में भाजपा पर बरसे फूल ही फूल
Advertisement