रामनगर। रामनगर क्षेत्र में ट्रैक्टर मैकेनिक ने अपनी ही दुकान में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में जहां हड़कंप मच गया तो वहीं परिजनों में कोहराम मचा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ बलजीत सिंह भाकुनी एवं कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।
पढ़ें :- हरियाणाः महिला ने पंखे से लटककर समाप्त की अपनी जीवन लीला
मोहल्ला भवानीगंज निवासी 26 वर्षीय वसीम ट्रक यूनियन के समीप स्थित अपने मामा अकरम की ट्रैक्टर वर्कशॉप में मैकेनिक का काम करता था। शनिवार की रात वह अपने घर से दोबारा इस दुकान पर आया और दुकान का शटर अंदर से बंद कर लिया। रविवार की सुबह जब काफी देर तक दुकान नहीं खुली तब परिजनों व आसपास के लोगों ने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन फोन पर कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद शक होने पर कुछ लोगों द्वारा दुकान के शटर का ताला तोड़ा गया और अंदर देखा तो वसीम पंखे से लटका हुआ था। घटना के संबंध में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।