मेघालय में NPP के दो और तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक भी भाजपा में शामिल हो गए हैं.
Updated Date
मेघालय में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा फायदा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय के चार विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है, जिसमें एक टीएमसी का विधायक भी शामिल है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने टीएमसी विधायक हिमालय सम्प्लीयाक, एनपीपी के विधायक बेंडिक्ट मराका और फेरलीन संगमा और निर्दलीय विधायक समुईल संगमा को भाजपा में शामिल कराया है.
मेघालय में मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (MDA) की सरकार है. 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा में एनपीपी के 23 सहित गठबंधन के कुल 48 विधायक हैं. भाजपा अपने दो विधायकों के साथ राज्य में नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की सहयोगी है. एनपीपी के साथ भाजपा के रिश्तों में कुछ दिनों से खटास आ रही है.
फरवरी में पांचों कांग्रेस विधायक गठबंधन में शामिल हुए थे
इसके पहले इसी साल फरवरी में मेघालय कांग्रेस के पांचों विधायक भाजपा गठबंधन सरकार में शामिल हो गए थे. जबकि पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित 12 विधायक कांग्रेस छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके बाद मेघालय विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या पांच रह गई थी, जबकि शुरुआत में विपक्षी पार्टी के सदन में 17 सदस्य थे. कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) ने औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री कॉनरॉड संगमा को समर्थन का पत्र दिया था. इसमें कहा गया था कि कांग्रेस के पांचों विधायकों ने एमडीए सरकार में आठ फरवरी 2022 को शामिल होने का फैसला किया है.
दरअसल, भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक को तोड़कर टीएमसी को ऐसे वक्त में झटका दिया है, जब खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिशन मेघालय की शुरुआत कर चुकी हैं. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को मेघालय में चुनावी बिगुल फूंका और महिला सशक्तिकरण, युवाओं की बेहतरी तथा राज्य की संस्कृति के संरक्षण के नाम पर वोट मांगा.
आपको बतातें चलें कि मेघालय में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. मेघालय विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च 2023 को समाप्त होने वाला है. पिछले विधानसभा चुनाव फरवरी 2018 में हुए थे. चुनाव के बाद, नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व में एक गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई, जिसमें कॉनराड संगमा मुख्यमंत्री बने.