1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UGC नेट परीक्षा में फिर सेंधमारी, जमकर हुई नकल, इतने गिरफ्तार

UGC नेट परीक्षा में फिर सेंधमारी, जमकर हुई नकल, इतने गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी पेपर लीक नहीं रोक पा रही है। नकल माफिया हर पेपर में सेंधमारी करते आ रहे हैं। ताजा मामला मेरठ से आ रहा है।

By up bureau 

Updated Date

मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी पेपर लीक नहीं रोक पा रही है। नकल माफिया हर पेपर में सेंधमारी करते आ रहे हैं। ताजा मामला मेरठ से आ रहा है। जहां यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में ऑनलाइन नकल का मामला सामने आ रहा है। सुभारती यूनिवर्सिटी में नेट परीक्षा में ऑनलाइन नकल की खबर आ रही है।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

दरअसल यूपी STF ने नकल कराने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सुभारती विश्वविद्यालय के 7 अफसरों और कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। तीन महिला अभ्यर्थी समेत चार लोग नकल करते हुए पकड़े गये थे। आरोपियों के पास से एक लैपटॉप सीपीयू पेन ड्राइव चार फोन आदि बरामद हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन नकल के लिए ₹50000 प्रति अभ्यर्थी चल रहा है। नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए यूपी एसटीएफ ने लगातार 2 दिन तक सर्च अभियान चलाया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंकित, तमन्ना, मोनिका, ज्योति, विनीत, अरुण और अंकित के रूप में की गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com