Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Umesh Pal Hatykaand: प्रयागराज हत्याकांड से जुड़ा एक और वीडियो आया सामने

Umesh Pal Hatykaand: प्रयागराज हत्याकांड से जुड़ा एक और वीडियो आया सामने

By Shahi 

Updated Date

उमेश पाल हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे है अब एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें उमेश अपनी जान बचाते दिख रहा है…24 फरवरी को प्रयागराज में दिन-दहाड़े उमेश पाल की हत्या कर दी गई…इस हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे है इसी कड़ी में एक और नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें उमेश अपनी जान बचाते हुए दिख रहा है इस फुटेज में साफतौर पर नजर आ रहा है कि उमेश अपनी जान बचाने के लिए गली में घुसता है तब असद  उमेश को पकड़ लेता है जैसे-तैसे उमेश हाथापाई कर के उससे अपनी जान बचा कर एक घर में घुसने की कोशिश करता है तब तक असद ताबड़तोड़ फायरिंग कर उमेश को मार देता है.

पढ़ें :- अखिलेश यादव 28 अप्रैल को संभल में जनसभा को करेंगे संबोधित

 

लड़की बताने जाती है उमेश के घर

इस नए जारी हुए वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की घर से बाहर निकलकर आगे की ओर भागती है फिर वो वहा का माहौल देख डर कर सीधे उमेश पाल के घर की ओर दौड़कर जाती है ताकि वो उमेश के घर इसकी जानकारी दे. इसी बीच वीडियो में दिखता है कि गनर जो कि इस हत्याकांड में घायल हुआ था वो आगे की ओर भागता है तभी गुड्डू मुस्लिम एक बम फेंकता है जिससे की जोर का धमाका होता है और गनर घायल हो जाता है

 

पढ़ें :- बिजनौर में भीषण हादसाः वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत

पुलिस को वीडियो से मिलेगी जांच में सहयोग

इस नए सीसीटीवी फुटेज से प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ को जांच में सहयोग मिलेगा…प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ कई दिनों से इस हत्याकांड में शामिल लोगों के घर छापेमारी भी कर रही है…बता दें कि इस हत्याकांड में शामिल सदाकत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तो वहीं पुलिस ने गाड़ी चलाने वाले अरबाज को धूमनगंज के मुडभेड़ में मार गिराया है बाकि के हत्यारों को ढूंढने की कोशिश पुलिस और एसटीएफ लगातार कर रही है.

 

अतीक के पत्नी की नहीं है जानकारी

अतीक अहमद की पत्नी की पुलिस को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है…बता दें कि शाइस्ता परवीन को पुलिस लगातार ढूंढने की कोशिश कर रही है प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हैं

पढ़ें :- हाईकोर्ट से फौरी राहतः धनंजय सिंह को मिली जमानत, But सजा पर रोक न होने से नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
Advertisement